अरुणाचल प्रदेश: तेलंगाना के पर्वतारोही भुक्या यशवंत माउंट गोरीचेन पर चढ़ने वाले बने सबसे युवा व्यक्ति

KNEWS DESK, अरुणाचल प्रदेश के तेलंगाना के पर्वतारोही भुक्या यशवंत माउंट गोरीचेन पर चढ़ने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं। इसके बाद वे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं।

तेलंगाना के यशवंत नाइक अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने - द हिंदू

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के भुक्या यशवंत ने 6,488 मीटर ऊंचे माउंट गोरीचेन पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उन्हें चट्टानों और ग्लेशियर वाले खतरनाक इलाकों का सफर भी तय करना पड़ा। यशवंत ने 16 साल की उम्र में रॉक क्लाइंबिंग शुरू की थी और उनके पर्वतारोहण में माउंट किलिमंजारो, माउंट एल्ब्रस, माउंट कोसियुस्को, माउंट युनाम, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप और माउंट कांग यात्से 2 पर सफलतापूर्वक चढ़ने का दावा किया गया है। माउंट गोरी चेन फतह करने के बाद यशवंत अब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। यशवंत ने कहा, “मेरी अगली प्लानिंग माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की है। मैंने इस साल योजना बनाई थी लेकिन पैसों की कमी की वजह से नहीं हो पाया। उम्मीद है कि मैं अगले साल ऐसा कर लूंगा।”

About Post Author