इंस्टाग्राम का मोहब्बत ड्रामा: बारात निकली पर दुल्हन हो गई फरार, दूल्हे के हाथ लगा सिर्फ दर्द और धोखा

शिव शंकर सविता- इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने सहारनपुर के एक युवक के लिए शादी का सपना बुना, लेकिन वही सपना विवाह के दिन ही चकनाचूर हो गया। यह कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, लेकिन इसमें रोमांस और धोखे का ऐसा ट्विस्ट है कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाए। बड़गांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की इंस्टाग्राम पर एक युवती से मुलाकात हुई। शुरुआत में सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई। दोनों फोन पर भी घंटों बात करने लगे और 2 दिसंबर को शादी करने का फैसला कर लिया। युवक ने अपने परिवार को बताया तो वे भी खुशी-खुशी राजी हो गए और बेटे की शादी की तैयारियों में जुट गए। हल्दी-तेल की रस्में हो चुकी थीं, रिश्तेदारों को बुला लिया गया और घर में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

बारात निकली, लेकिन दुल्हन बनी गायब

2 दिसंबर को बारात की तैयारी पूरी थी। दूल्हा सजे-धजे घोड़ी पर बैठा, बैंड-बाजा तैयार था और बारातियों के साथ देवबंद रेलवे स्टेशन तक निकला। सबकुछ एकदम फिल्मी सीन जैसा लग रहा था, लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन को फोन किया। फोन उठाने के बजाय युवती ने कॉल काट दी और कुछ ही मिनटों बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। बारात और परिवार ने घंटों इंतजार किया, लगातार कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार मजबूरन दूल्हे को बारात के साथ बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। पूरा परिवार सदमे में था। घर में खुशी का माहौल दुखों में बदल गया और रिश्तेदारों का उत्साह अचानक वीराने में बदल गया।

कार का दहेज और सोशल मीडिया का धोखा

मामले की एक और सनसनीखेज बात यह सामने आई कि युवती के परिवार ने दहेज में कार देने की भी बात कही थी। इसी वजह से युवक कुछ दिन पहले शोरूम गया और उसने ब्रेजा कार पसंद कर ली थी। शादी टूटने के बाद न दुल्हन मिली और न ही कार। सोशल मीडिया पर पनपी मोहब्बत ने युवक को सिर्फ खाली हाथ और दिल का दर्द ही दिया। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *