पटना में कोहरे का कहर, खड़े कंटेनर से स्कॉर्पियो टकराई, चार की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क- बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर खड़े कंटेनर से एक स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह घने कोहरे के कारण हुआ। कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पहले एक स्कॉर्पियो जा टकराई। स्कॉर्पियो के पीछे चल रही दो अन्य गाड़ियां भी संतुलन खो बैठीं और आपस में टकरा गईं। देखते ही देखते फोरलेन पर अफरा-तफरी मच गई।

गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो कंटेनर में इस कदर घुस गई थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन और कटर की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोग एक ही स्कॉर्पियो में सवार थे। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही अथमलगोला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

घटना के बाद लगा भीषण जाम, यातायात हुआ ठप

घटना के बाद फोरलेन हाईवे पर वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने एक लेन चालू कर धीरे-धीरे ट्रैफिक को नियंत्रित किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाया और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *