डिजिटल डेस्क- गुजरात के अहमदाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां नारोल इलाके के अलिफनगर में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर दिनदहाड़े गोली चला दी। गनीमत रही कि युवती इस हमले में बाल-बाल बच गई और उसे गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को बस में सवार होने के दौरान धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम अरबाज है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अरबाज और पीड़ित युवती के बीच पहले प्रेम संबंध थे। हाल ही में लड़की की सगाई किसी और युवक से हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर अरबाज ने प्रेमिका की हत्या की योजना बना ली।
28 हजार में खरीदी थी बंदूक
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने करीब दस दिन पहले ही मध्य प्रदेश के विष्णु पंडित नाम के शख्स से 28 हजार रुपये में हथियार खरीदा था। मंगलवार दोपहर वह युवती से मिलने अहमदाबाद आया और नारोल इलाके में उस पर गोली चला दी। गोली लगने के बावजूद युवती की जान बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद अरबाज मौके से फरार हो गया।
बस में बैठते ही गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही नारोल थाने के पुलिस निरीक्षक (PI) के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश शुरू की गई और कुछ ही घंटों बाद जब अरबाज मध्य प्रदेश लौटने के लिए बस में सवार हुआ, तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी खंगाला जा रहा है कि अवैध हथियार की आपूर्ति किस नेटवर्क के जरिए की गई।