KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा| बता दें कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है| वहीं पश्चिम बंगाल की 3 सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व बालुरघाट के लिए मतदान जारी है| दूसरे चरण की वोटिंग में 1 बजे तक हुए मतदान के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं| चलिए आपको पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत बताते हैं|
पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक 47.29 प्रतिशत हुआ मतदान
दार्जिलिंग- 49.09%
रायगंज- 47.56%
बालुरघाट- 44.93%
♦️ पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक 47.29% मतदान हुआ#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/DMIeKQXvCU
— Knews (@Knewsindia) April 26, 2024
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तरी पश्चिम बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहा मतदान शाम छह बजे तक चलेगा| दार्जिलिंग में मौजूदा बीजेपी सांसद राजू बिस्ता, कुर्सियांग से पार्टी विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं| रायगंज में, बीजेपी ने टीएमसी के कृष्णा कल्याणी के खिलाफ कार्तिक पॉल को चुनावी मैदान में उतारा है, वो पहले बीजेपी विधायक थे और टीएमसी में चले गए थे| वहीं बालुरगाट में, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मजूमदार फिर से चुनाव जीतने की कोशिश में हैं| उनका मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार बिप्लब मित्रा से है| राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार तीन सीटों के लिए मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 51.17 लाख लोग करेंगे|