सोनम बाजवा के बाद ‘बागी 4’ में हरनाज कौर संधू की एंट्री, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस

KNEWS DESK –  टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मी करियर को सही दिशा में लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जहां उनकी कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं, वहीं अब उनके करियर में एक नई उम्मीद जगी है। साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी-4 के साथ टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

कुछ दिन पहले ही बागी-4 के मेकर्स ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को फिल्म से जोड़ा था। अब, एक और हसीना ने इस फिल्म में एंट्री की है, जो टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। वह खूबसूरत एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू हैं, जो बागी-4 के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

हरनाज कौर संधू का बॉलीवुड डेब्यू

हरनाज कौर संधू, जिन्होंने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, अब बागी-4 के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि हरनाज को फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कास्ट किया गया है। यह खबर बहुत खास है, क्योंकि 12 दिसंबर को ही हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने की घोषणा की है, जो उनके लिए एक बड़ा कदम है।

‘बागी-4’ का धमाकेदार पोस्टर और टाइगर का नया लुक

बागी-4 का पोस्टर पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है। टाइगर श्रॉफ के नए लुक में वह काफी खतरनाक और माचो नजर आ रहे हैं। एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में हथियार पकड़े हुए, उनका खून से सना हुआ पोस्टर दर्शकों के बीच दिलचस्पी और उत्सुकता पैदा कर रहा है। पोस्टर पर लिखा गया है, “इस बार यह सेम नहीं होने वाला,” जो टाइगर के रोल की मुश्किल और इंटेंसिटी को दर्शाता है।

वहीं, संजय दत्त का लुक भी काफी शानदार है। पोस्टर में संजय दत्त ने एक लड़की की लाश उठाई हुई है और उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “हर आशिक एक विलेन है,” जो संजय के किरदार को और भी रहस्यमय बना रहा है।

‘बागी-4’ की रिलीज डेट और नई जोड़ी

बागी-4 में अब तक टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के पोस्टर सामने आ चुके हैं, और फिल्म में नई जोड़ी के तौर पर सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू की एंट्री हो चुकी है। यह जोड़ी निश्चित रूप से दर्शकों को नया रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा। निर्देशक ए. हर्षा, जिन्होंने दर्शकों को पहले बागी सीरीज़ में दमदार एक्शन और रोमांस दिखाया है, अब फिल्म के साथ एक और नया अनुभव देने वाले हैं।

फिल्म की रिलीज 5 सितंबर 2025 को होने वाली है, और इस बार टाइगर और संजय दत्त का लुक और फिल्म का प्लॉट दर्शकों को पहले से ज्यादा रोमांचित कर रहा है। बागी-4 टाइगर श्रॉफ के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हो सकती है, जिसमें एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.