चंद्रबाबू नायडू ने TDP कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- ‘तेलंगाना में जल्द ही अपना पुराना गौरव हासिल करेगी पार्टी…’

KNEWS DESK- पिछले साल सितंबर में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि तेलुगू देशम पार्टी जल्द ही तेलंगाना में भी अपना पुराना गौरव हासिल करेगी। हैदराबाद में टीडीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि पार्टी का जन्म तेलंगाना में (चार दशक पहले) हुआ था और जल्द ही इसका पुनर्गठन किया जाएगा|

TDP ने नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में हिस्सा नहीं लिया| पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कासनी ज्ञानेश्वर के राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी फिलहाल नेतृत्वहीन है| नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं की जय-जयकार के बीच कहा- तेलुगु लोगों के लिए जन्मी टीडीपी को तेलंगाना में होना चाहिए। मैं आपसे पूछ रहा हूं कि तेलंगाना की धरती पर जन्मी पार्टी को (राज्य में) काम करना चाहिए या नहीं? पार्टी के लिए कई लोगों ने काम किया है। हम बहुत जल्द यहां पार्टी का पुनर्गठन करेंगे|

उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना में पार्टी को उसका पुराना गौरव दिलाने के लिए काम करेंगे। टीडीपी राज्य में युवाओं और शिक्षित लोगों को प्रोत्साहित करेगी। शनिवार को तेलंगाना के अपने समकक्ष ए रेवंत रेड्डी के साथ बैठक के बारे में नायडू ने कहा- हालांकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग पार्टियां सत्ता में हैं, लेकिन जब तेलुगू लोगों के हितों की बात आती है, तो साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।

Andhra Pradesh is in crisis, needs more than special category status: Chandrababu  Naidu - The Hindu

बता दें, शनिवार को हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी ने मुलाकात की और 2014 में अविभाजित आंध्र के विभाजन से संबंधित लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों की समितियां गठित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, कल हमने तेलंगाना सरकार के साथ चर्चा की। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी इसे आगे बढ़ाया जाएगा| दो दशक पहले हैदराबाद शहर के विकास में बतौर मुख्यमंत्री अपने योगदान को याद करते हुए टीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि अब प्रति व्यक्ति आय के मामले में तेलंगाना शीर्ष स्थान पर है और 2014 में इसके और आंध्र प्रदेश के बीच का अंतर 33 प्रतिशत था|

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 2014 से 2019 के बीच सीएम के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान वह इस अंतर को 27 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहे। हालांकि, वाईएसआर कांग्रेस के शासनकाल में यह फिर से 44 प्रतिशत हो गया। आंध्र के सीएम ने दावा किया कि कई उद्योग आंध्र प्रदेश में निवेश करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं लेकिन विपक्षी वाईएसआरसीपी के रवैए से आशंकित हैं| कई बाधाओं और समस्याओं के बावजूद उन्होंने आश्वासन दिया कि वह आंध्र प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी लेंगे|

About Post Author