KNEWS DESK- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अब इस हाई प्रोफाइल केस में एक नया और विवादास्पद मोड़ आ गया है। राजा की बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में आ गई हैं। वजह है – राजा की हत्या के बाद भी सृष्टि का लगातार इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो पोस्ट करना।
सृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट (@shrasti_raghuwansh) से उनकी भाई की शादी से जुड़े कई वीडियो और रील्स शेयर किए जा रहे हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। सृष्टि एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा अब फूट पड़ा है। कई लोगों ने सृष्टि को “संवेदनहीन” करार दिया है और आरोप लगाया है कि वह अपने भाई की मौत को भी पब्लिसिटी और पैसे कमाने का जरिया बना रही हैं। एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया में लिखा, “बीवी ने पति को मार डाला, और इधर बहन सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर पैसे कमा रही है।” दूसरे ने सवाल उठाया, “क्या इंस्टाग्राम अब शोक मनाने का मंच बन गया है?”
कुछ यूजर्स ने यह भी दावा किया कि यह कृत्य परिवार की ओर से ‘जागरूकता फैलाने’ के नाम पर किया जा रहा है, जबकि अन्य इसे “मूल्यहीन लोकप्रियता” की दौड़ कह रहे हैं।
23 मई को शिलॉन्ग के पास एक खाई में राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था। वह पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि राजा की हत्या उसी की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर्स की मदद से करवाई। हत्या की साजिश शादी के महज 5 दिन बाद ही रची गई थी। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।
सृष्टि रघुवंशी ने अब तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। न ही उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि ये पोस्ट पहले से शेड्यूल थीं या जानबूझकर साझा की गईं। हालांकि, इस चुप्पी ने आलोचनाओं को और हवा दे दी है।
सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि शोक और सदमे की घड़ी में डिजिटल उपस्थिति किस हद तक जायज है, और क्या पब्लिक फिगर्स की जिम्मेदारी सामान्य से अधिक होती है?
राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक हाई प्रोफाइल केस बन चुका है जिसमें मीडिया, सोशल मीडिया और जनता की गहरी नजर है। पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है और शिलॉन्ग से लेकर इंदौर और गाजीपुर तक इस केस की गूंज सुनाई दे रही है।