KNEWS DESK- यूपी के कानपुर जिले से एक खतना स्पेशलिस्ट का विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है| खतना स्पेशलिस्ट हाजी लल्लू का मानना है कि ये किसी की शरारत है| दरअसल, विजिटिंग कार्ड को एडिट कर किसी ने उसपर अपनी तरफ से ऐसी बातें लिखी हैं, जिससे हाजी लल्लू ने परेशान होकर थाने में ये मामला दर्ज कराया|
बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आए हाजी लल्लू के विजिटिंग कार्ड में लिखा है कि अब्दुल रशीद खतना स्पेशलिस्ट| वहीं दूसरी तरफ लिखा है कि हमारे यहां बेगम हलाला के बाद तुरंत वापस कर दी जाती हैं| इस मामले पर खतना स्पेशलिस्ट ने कहा कि ये विजिटिंग कार्ड में छेड़छाड़ की गई है| ये किसी की शरारत है, जिसने इसमें एडिट के जरिए कुछ भी उट पटांग बातें लिखा दी हैं| हाजी लल्लू ने बताया कि जबकि हकीकत में विजिटिंग कार्ड में एक तरफ उनका नाम और दूसरी तरफ, खाना बनाने के लिए संपर्क करें, ये लिखा गया है|
कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है और सुर्खियों में है. इस पर लिखा है, 'हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है'..कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
कानपुर के मशहूर खतना स्पेश्लिस्ट'. कार्ड पर एक मौलाना की तस्वीर, पता और मोबाइल नंबर… pic.twitter.com/NNwSNajQgA— Suryakant (@suryakantvsnl) February 18, 2024
मौलाना हाजी लल्लू का कहना है कि इस मामले से परेशान होकर उन्होंने थाने में शिकायत भी लिखवा दी है| जानकारी के अनुसार, पुलिस का मानना है कि इस मामले में अभी तक खतना स्पेशलिस्ट की तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है| शिकायत मिलने के बाद ही इस पर एक्शन लिया जाएगा|