सावधान! पिंक व्हाट्सऐप मैसेज कर सकता है आपका बैंक बैलेंस जीरो

Tech Desk,  व्हाट्सऐप के वायरल मैसेज से आपका बैंक बैलेंस जीरो  हो सकता है.  ऐप के अपडेट के नाम पर लिंक दिया गया होगा जिसको क्लिक करने से आपके साथ स्कैम हो जायेगा |व्हाट्सऐप पर स्कैम के कई तरह के लिंक आते हैं जिससे यूजर्स का डाटा और रुपयों  की चोरी की जाती है. अभी हाल ही में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका पिंक व्हाट्सऐप का अपनाया है|

अगर आपको भी व्हाट्सऐप पर पिंक व्हाट्सऐप को डाउनलोड करने का मैसेज आ रहा है तो  सावधान हो जाएँ.  यह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. इस अपडेट लिंक से  लोगों को झांसा दिया जा रहा है कि इस ऐप में व्हाट्सऐप की तुलना में ज्यादा फीचर्स हैं और इसका लुक भी बेहतर है।  WhatsApp पर दुनियाभर में अरबों एक्टिव यूजर्स हैं और भारत में भी इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में स्कैमर्स लोगों  को लूटने के लिए नये नए आईडिया लगते रहते हैं | अब स्कैमर्स  लोगों को लूटने का एक नया तरीका – Pink WhatsApp खोजा है।

हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की, जिसमें बताया गया है कि WhatsApp पर ‘Pink WhatsApp’ को डाउनलोड करने का लिंक  वायरल हो रहा मैसेज दरअसल में एक स्कैम है। साइबर पुलिस ने लोगों को इस नए स्कैम के बारे में आगाह किया है और उन्हें लिंक पर क्लिक न करने या ऐप डाउनलोड न करने का आग्रह किया है।

 

एडवाइजरी में लिखा गया है,  “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए पिंक लुक वाले व्हाट्सऐप’ के बारे में हाल ही में व्हाट्सऐप यूजर्स के बीच चल रही खबर एक अफवाह है, जो दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर के जरिए आपके मोबाइल को हैक कर सकती है।” पुलिस ने लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है और एडवाइजरी में लिखा है कि “यह [चेतावनी] यूजर्स के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें।”

मुंबई पुलिस के मुताबिक, WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें ऐप के अपडेट के नाम पर एक लिंक दिया गया है और कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म के लोगो (logo) का रंग बदल देगा। इसके अलावा, यह व्हाट्सऐप अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स से लैस होने का दावा भी करता है। जोकि एक स्कैम है जिससे सभी यूजर्स को सावधान रहने की ज़रूरत है

मुंबई पुलिस ने चेतावनी दी है कि लिंक एक फिशिंग लिंक है और यदि इस पर क्लिक किया जाता है तो यह यूजर्स के फोन पर अटैक करता है और संवेदनशील जानकारी चुरा लेता है। इसके अलावा, इसके जरिए अटैकर्स को डिवाइस का रिमोट कंट्रोल भी मिल सकता है।जिसकी वजह से आपका बैंक बैलेंस जीरो हो सकता है |

यदि आपको यह लिंक मिला है तो आपको इससे बचना है और  अगर आपने इसे इंस्टॉल किया है, तो आप इसे तुरंत अनइंस्टॉल करें , व्हाट्सऐप में आये  किसी भी अनाधिकृत लिंक को क्लिक न करें।

About Post Author