KNEWS DESK, विनेश फोगाट मामले का फैसला एक बार फिर टल गया है। उनके मामले में अब 16 अगस्त तक का इंतजार करना पड़ सकता है। उन्हें रजत पदक मिलेगा या नहीं ये 16 अगस्त को ही पता चलेगा।
विनेश फोगााट ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक का मुकाबला जीता था और 7 अगस्त को वह गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थी लेकिन मैच होने से कुछ समय पहले मुकाबले के तय नियमों के अनुसार उनका 50 किग्रा वजन ज्यादा था जिसके चलते वह मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दी गईं थी। वहीं विनेश की ओर से सीएएस में अपील की गई थी कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। जिस पर कई दिनों से फैसला आना है। लेकिन इस पर CAS अपना फैसला दो बार टाल चुका है। पहले इस मामले पर 9 अगस्त को सुनवाई होनी थी जिसका निर्णय 10 अगस्त को आने की उम्मीद थी। फिलहाल के लिए इसे 13 अगस्त तक टाल दिया गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि इसको 16 अगस्त तक टाल दिया गया है।