काँमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मीगम मे हो रहा हैं |कामवेल्थ के पाँचवे दिन भारत के शानदार टेनिस खिलाड़ी सथियान ज्ञानशेखर और हरमीत देसाई ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को स्वर्ण पदक दिलाया |दोनों ने अपने दमदार प्रदर्शन से योंगइजाक क्विक और यू एन कोएन पैंग को हराया |मेन्स सिंगल्स के मुकाबले में हरमीत ने अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत लिया | टीम इवेंट से पहले डबल्स में साथीयान और हरमीत की जोड़ी ने 3-1 से जीत दर्ज की । उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11 ,11-7 और 11-5 से हराया | इसके बाद सिंगल्स के मुकाबले में शरत कमाल को हार का सामना करना पड़ा | लेकिन दूसरे सिंगल्स में भारत ने जीत हासिल कर ली । इसमे साथीयान ने 3-1 से जीत हासिल की | उन्होंने टीम को 2-1 से बड़त दिलाई | अंत में हरमीत ने अपना सिंगल्स मैच जीता | केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू समेत कई हस्तियों ने भारतीय टेबल टेनिस टीम को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी|