उत्तराखंड| उत्तराखंड के युवाओ की देश- विदेश में नौकरियों की मांग के लिए तैयार किया जाएगा। जापान। चीन और कोरिया के साथ-साथ और भी देशों में बुजुर्गों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए योग, फिजियोथेरेपी, वेलनेस और नर्सिंग के क्षेत्र में युवाओ की मांग बहुत बढ़ रही है। इस सबको देखते हुए राज्य सरकार उत्तराखंड के युवाओ को तैयार करने जा रही है। देश-विदेश में राज्य के युवाओ को अधिक से अधिक नौकरिया दिलाने के लिए कौशल विकास विभाग को प्रतिशिक्षित देकर इन युवाओ को तैयार करने का जिमा सौपा गया है। इन दिनों विदेशों में हेल्थ केयर सेक्टर में रोजगार बहुत ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए इन बढ़ते मौको को देखकर कौशल विकास विभाग को नए कोर्स डिजाइन करने के लिए भी कहा गया है और इसके लिए ही आईटीआई का बेहतर उपयोग करने पर भी जोर दिया जा रहा है। कौशल विकास विभाग ने हेल्थ केयर सेक्टर में काम करने वाली एजेंसियों से इस संबंध में प्रस्ताव भी मांग लिए है। कौशल विकास विभाग के सचिव विजय यादव ने बताया कि जिन एजेंसीयों को चुना गया है उनको आईटीआई का उपयोग करने के लिए दिया जाएगा। सभी एजेंसी आईटीआई में युवाओं को अच्छी तरह से प्रशिक्षित करेगी। एजेंसियों को देश- विदेश में मिलने वाली नौकरियों के हिसाब से तैयार किया जाएगा और साथ ही यह एजेंसिया न सिर्फ युवाओं को प्रशिक्षित करेगी बल्कि उनको नौकरी दिलवाने में भी मदद करेंगी। इसलिए एजेंसियों को चुनते समय उनके अनुभव को भी ध्यान में रखा जाएगा।
विदेशी भाषा भी सिखाई जाएगी
सभी युवा विदेश में अच्छे से काम कर पाए इसके लिए उन सभी को अलग-अलग प्रकार की भाषा भी सिखाई जाएगी जैसे की मसलन-जापानी, कोरियन, फ्रेंच, जर्मन, रशियन भी सिखाई जाएगी और साथ ही यह भी सिखाया जाएगा की विदेशों में हर युवा अपना खाना-पीना, रहना-सहना कैसे करेंगे उस सबकी जानकारी भी दी जाएगी।