तीन साल कितने बेमिसाल !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में धामी सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। प्रदेश में सरकार के 3 साल पूरे होने पर सभी जिलों में सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। बता दें कि सभी कार्यक्रम जन सेवा थीम पर आधारित होंगे। वहीं 22 मार्च को अल्मोड़ा और 23 मार्च को देहरादून में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 23 मार्च को सभी जिलों में शिविर लगाए जाएंगे। जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा जिन जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं है वहां सांसद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अब तक 3 सालो में धामी सरकार के फैसले अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गए हैं। राज्य की डेमोग्राफी और उसका देवभूमि स्वरूप सुनिश्चित करने को सरकार ने कठोरतम धर्मांतरण कानून बनाया। अवैध धार्मिक अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की। अवैध शिक्षण संस्थानों पर रोक लगाई और दंगा रोधी कानून लागू किया। इसका नतीजा है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद की साजिशों पर पूर्ण विराम लग गया है। अभी तक हजारों एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। सैकड़ों अवैध मदरसों पर ताला लगाया गया है। सख्त कानून बना कर प्रदेश की जनता की चिंताओं को दूर किया गया।  वही कांग्रेस ने धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर निराशा ज़ाहिर की है। कई घोटालो में सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

बता दें कि धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम पुष्कर धामी 22 मार्च को अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जहां सीएम धामी अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे। साथ ही आगामी योजनाओं का शुभारंभ करने की भी संभावना है। इस दौरान हेल्थ कैम्प और बहुदेशीय शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा जिससे प्रदेश की जनता को सीधा लाभ पहुंच सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं ऐसे में सरकार ने इन तीन सालों में राज्य के विकास के लिए कई ऐसे कठोर कदम उठाए जो भविष्य के लिए ऐतिहासिक होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून हो, सख्त भू कानून हो या फिर सख्त धर्मांतरण कानून हो सभी राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार संकल्पवद है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उनकी सरकार जनहित के लिए कार्य करती रहेगी।

 

वही विपक्ष ने धामी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। कहा सरकार में मंत्रिमंडल के सदस्य अनुभवहीन हैं उनमें अनुभव की कमी है। इस कारण विधानसभा के भीतर व बाहर माहौल खराब हो रहा है। आज प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं, बेरोज़गारी चरम पर है सरकारी पद खाली चल रहे हैं। आयुर्वेद विवि, परिवहन विभाग, वन विभाग में उपनल के माध्यम से रखे लोगों को निकाला जा रहा है। उन्होंने विधानसभा भर्ती में युवाओं को नौकरी से निकालने को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा उन्हें रखने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

कुल मिलाकर सीएम धामी ने मुख्यमंत्री के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है….निश्चित ही भाजपा सीएम धामी के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताएगी….हालांकि विपक्ष तो सीएम धामी के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रहा है देखना होगा आने वाले समय में सीएम धामी तमाम चुनौतियों से कैसे निपटते हैं..

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.