ब्रिटेन जाएंगे उत्तराखंडी कलाकार

देहरादून। उत्तराखंडी संस्कृति और यहां के कलाकार देश-विदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर अपना लोहा पूरी दुनिया से मनवा रहे हैंऔर अब भारत के साथ ही विदेशों मे भी अपनी संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया से लोक कलाकारों को बुलावे के बाद अब दूसरे देशों से कलाकारों को बुलावा आने लग गया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब ब्रिटेन से भी प्रवासी उत्तराखंडियों का बुलावा उत्तराखंडी लोक कलाकारों को आ गया है।
ये कलाकार ब्रिटेन के तीन शहरों मे अपनी प्रस्तुति देंगे। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड देवभूमि ट्रस्ट के द्वारा उत्तराखंड म्यूजिक एंड कल्चरल नाइट के नाम से उत्तराखंड के कलाकारो की ये प्रस्तुति 29 मई को नार्टिघम,5 जून केा लंदन मे होगी।
वही इस बार ब्रिटेन जाने वाले कलाकारों मे अनुराधा निराला,साहब सिंह रमोला,माया उपाध्याय,सौरभ मैठाणी,वीरेंद्र नेगी,सुभाष पांडे,अनुराग नेगी के साथ ही अन्य कई कलाकार शामिल होंगे।
विदेश जाने वाले इन कलाकारों मे से कई कलाकार ऐसे भी है जो पहली बार विदेशी मंच पर अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। कुमाउनी गायिका माया उपाध्याय का कहना है कि केविड मे जहां कलाकारों को जहां सबसे अधिक समस्या हो रही थी।
वही कोविड के बाद अब सब कुछ सही होने लगा है कलाकारों को काम भी मिलने लगा है। माया का कहना है कि ब्रिटेन,ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अन्य देशों मे भी कार्यक्रम होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंडी म्यूजिक के साथ फिल्म इंडस्ट्री भी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही है।

About Post Author