देहरादून। राज्य के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे चौड़ीकरण में देरी को लेकर एनएच के ईई को जमकर फटकार लगाई।
इसी बीच मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 जून तक हर हाल मे हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। गुरुवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने काफिले के साथ हरिद्वार मार्ग स्थित पुरानी चुंगी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पुरानी चुंगी से कोयला घाटी तक कई जगहों पर गड्ढे दिखाई दिये वहीं निरीक्षण के दौरान सड़क में सरिये को आड़े तिरछे निकले होने पर मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारते हुए कहा कि क्या अधिकारी सड़क पर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं।
मंत्री जी के साथ मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने कार्य की गुणवत्ता और सफाई मानकों को लेकर भी कई अहम सवाल उठाए। इस पर मंत्री ने एसडीएम को हर हफ्ते निगरानी के निर्देश दिए। आपको बता दें कि हाईवे चौड़ीकरण के इस काम के अन्दर नेपाली फार्म से कोयलाघाटीे के बीच 7-8 किमी के दायरे मे सड़क के दोनो और दाे-दाे मीटर तक टाइल्स लगनी है। जबकि कोयला घाटी से दून तिरह तक के 1.7 किमी तक डेढ़ मीटर का डिवाइडर बनाना है।