सीएम धामी का ऐलान, इसी महीने लागू होगी समान नागरिक संहिता (UCC), कानून लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

KNEWS DESK – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 जनवरी 2025 को बरेली में 29वें उत्तरायणी मेले के शुभारंभ के दौरान एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस महीने से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू हो जाएगी, जिससे यह कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। इस ऐलान से राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है।

समान नागरिक संहिता (UCC) का महत्व

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का उद्देश्य धर्म, जाति, लिंग या अन्य किसी आधार के बिना सभी नागरिकों के लिए समान कानूनी अधिकार सुनिश्चित करना है। यह कानून राज्य में विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और विरासत के मामलों में समान नियम लागू करेगा, जिससे हर नागरिक को बिना भेदभाव के न्याय मिल सके। इसके तहत, सभी विवाहों और लिव-इन संबंधों का पंजीकरण अनिवार्य होगा, जो राज्य में लागू होगा, हालांकि अनुसूचित जनजातियों (ST) को इससे बाहर रखा गया है। सीएम धामी ने इस कानून को लागू करने के दौरान उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए अन्य कानूनी सुधारों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमने धर्मांतरण रोधी कानून बनाया, सख्त दंगा रोधी कानून और नकल विरोधी कानून भी लागू किए हैं।”

UCC News: उत्तराखंड में इसी माह लागू होने वाला है समान नागरिक संहिता कानून, सीएम  धामी ने कर दिया एलान

उत्तराखंड में जारी विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन लगातार बढ़ रहा है और इस दृष्टि से कई बड़े परियोजनाओं पर काम हो रहा है। उन्होंने खासकर हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर बनाने का उल्लेख किया, साथ ही शारदा नदी पर भी कॉरिडोर बनाए जाने की जानकारी दी।

इसके अलावा, धामी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए मास्टर प्लान से काम हो रहा है और कुमाऊं क्षेत्र में मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश से अधिक श्रद्धालु अब पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जाते हैं और वहां शारदा कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और बेहतर होगा।

पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को पर्यटन और ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ के रूप में विकसित करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, “हम उत्तराखंड को एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित कर रहे हैं, जहां लोग विवाह और अन्य कार्यक्रम विदेशों में करने की बजाय देवभूमि में करेंगे।”

भूमि जिहाद और अन्य कानूनी पहलें

धामी ने भूमि जिहाद पर कड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने भूमि जिहाद के खिलाफ एक कानून बनाया है और 5000 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है।

आगामी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

सीएम धामी ने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह खेल हल्द्वानी में समाप्त होंगे, जिससे राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.