सौंग परियोजना को लेकर सीएम धामी मिले निर्मला सीतारमण से, मांगी वित्तीय सहायता

उत्तराखंड : देहरादून उत्तराखण्ड की राजधानी के साथ ही उन शहरी जिलों में शामिल है जहां उद्योग स्थापित हैं। रोजगार के भी तमाम अवसर यहां मिल जाते हैं। यही कारण है कि तमाम लोग यहां रोजगार की तलाश में आते हैं और यहीं निवास करने लगते हैं। जिससे शहर की आबादी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसलिए कई वर्ष पूर्व की गयी व्यवस्था अब आबादी के लिए पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए आने वाले समय में बढ़ती आबादी को देखते हुए सौंग बांध परियोजना पर सरकार काम कर रही है। जिससे शहर में पेयजल की कमी न रहे। इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट करी। जिसमें उन्होंने इस परियोजना के लिए 1774 करोड़ की वित्तिय मदद मांगी। वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री ने भी इसे लेकर सकारात्मकता दिखाई।

पेयजल परियोजना से बुझेगी शहर की प्यास

देहरादून शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए पेयजल समस्या को दूर करने के उद्देश्य से गंगा की सहायक नदी सौंग नदी पर बांध पेयजल परियोजना प्रस्तावित की गयी है। इस योजना पर 2021 करोड़ लागत आने वाली है। इसलिए इसके लिए विशेश वित्तीय सहायता को बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केन्द्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले। वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इसपर सकारात्मक संकेत दिए। इस दौरान उन्होने यह राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों साथ सीमित आर्थिक संसाधन होने के चलते बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण राशि पर से लगी सीलिंग हटाने को कहा।

About Post Author