अवैध खनन पर डीआईजी का अल्टीमेटम, तत्काल होगी ठोस कार्रवाई!

 

लगातार मिल रहीं थीं शिकायतें

काशीपुर (कुमाऊँ):  अवैध खनन का केन्द्र बन चुका जनपद ऊधम सिंह नगर, इस वक्त जबरदस्त तरीके से खनन माफियाँओं के चंगुल में है। खनन माफिया पूरे क्षेत्र में रातों रात अत्याधुनिक तरीके से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। हालात ये हैं कि पहाड़ के रूप में प्राकृतिक संपदा का तो सर्वनाश हो ही रहा है, साथ ही साथ स्थानीय सड़को पर चलने वाले ओवर लोडेड ट्रकों व  डंफरों द्वारा सडकों का भी सत्यानाश हो रहा है। इस क्षेत्र को लेकर लगातार मिल रहीं शिकायतों के बीच अब कुमांऊ रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने अब सख्त निर्देश दिया है। उन्होने पुलिस को निर्देश देते हुये कहा है कि ऐसी सभी गतिविधियों पर रोक लगाई जाये व सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाये।

प्रशासनिक लापरवाही है अहम वजह

प्राकृतिक सम्पदा से सम्पन्न माने जाने वाले इस क्षेत्र को लेकर अक्सर शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुँचती रहती हैं, इसकी जड़ में जाने पर पता चलता है कि इसकी जड़ में स्थानीय खनन माफियाओं और पुलिस महकमे का गठजोड़ जिम्मेदार है। इसी प्रशासनिक लापरवाही की वजह से आये दिन डम्पर की चपेट में आकर दुर्घटनायें होती रहती हैं, हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद खुलती है, और कार्रवाई भी शुरू होती है लेकिन अन्दर तक मामला फिट होने की वजह से कार्रवाई अधर में ही लटक जाती है और मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। फिलहाल अब डीआईजी स्तर से मामला उठने के बाद, उम्मीद की जा सकती है कि ऐसे तत्वों पर नकेल कसी जायेगी।

About Post Author