उत्तराखंड- उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर एक तरफ प्रदेश सरकार अब सकारात्मक पहल में जुटी है तो वहीं कांग्रेस ने इसे जन मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ाने का आवाहन किया है। प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद अब प्रदेश सरकार इस दिशा में बड़ी पहल कर रही है। प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज व मुख्यमंत्री ने इसको लेकर एक बैठक की है और तमाम निर्देश भी दिए हैं। गढ़वाल और कुमाऊं के तमाम ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर लोग आते हैं और ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। आपको बता दे देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों में अब आप अपने नए जीवन का अध्याय शुरू कर सकते हैं. यहां की खूबसूरत लोकेशन को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित किया जा रहा है. एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई हस्तियां उत्तराखंड की धरती पर सात फेरे ले चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में विकसित करने की अपील कर चुके हैं. हाल ही में अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी ने हर्षिल को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की बात कही थी. इसे लेकर राज्य सरकार अब पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को इस मुद्दे पर घेरने का काम कर रही है कांग्रेस का मानना है उत्तराखंड में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। ऐसे में प्रदेश सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए इस तरह की बातों को आगे कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में उत्तराखंड को डेस्टिनेशनल वेडिंग के तौर पर विकसित करने का सुझाव दिया था। बीते सोमवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डेस्टिनेशनल वेडिंग के तौर पर पहचान बना चुके त्रियुगीनारायण में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ ही वहां हेलीपैड के निर्माण का आदेश दिया। पर्यटन विभाग जीएमवीएन और केएमवीएन के सहयोग से डेस्टिनेशन वेडिंग पर काम करेगा। इसके लिए स्थानों का चयन किया जाएगा। जहां ढांचागत विकास के साथ रोड, बिजली, पानी और संचार कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसमें हित धारकों, ट्रैवल एजेंसियों के साथ स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय परंपराओं रीति-रिवाजों और संस्कृति के साथ इको फ्रेंडली वेडिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य में नई वेडिंग डेस्टिनेशन की पहचान होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए नए स्थानों की पहचान की जाए और उनके विकास पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। सीएम ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाएं प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगी। उन्होंने पर्यटन विभाग को डेस्टिनेशन उत्तराखंड के लिए शीघ्र गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। सीएम ने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाएं इसे एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगी। वही विपक्षी पार्टियों का कहना है उत्तराखंड में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। शहरों में आए-दिन दुर्घटनाएं हो रही है ऐसे में प्रदेश सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह की बाते कर रही है।
उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित करता रहा है। अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रदेश खास पहचान बनाएगा। प्रधानमंत्री के इस आहवान पर राज्य में सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए हैं…जबकि सत्ता पक्ष का मानना है प्रधानमंत्री के इस आहवान से विदेश में जाने वाला पैसा देश में रहेगा… जिससे देश का विकास और राज्य का विकास तेजी से होगा सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी और प्रधानमंत्री ने इसका प्रचार अब इंतजार परिणाम का है।