Noida : हजारों करोड़ के GST घोटाले के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार, फर्जी GST फर्म बनाकर करते थे राजस्व की चोरी

NOIDA NEWS : नोएडा में एक बार फिर से जीएसटी गैंग के चार सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग ने सरकार को हजारों करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति पहुंचाई है, अभी कुछ समय पहले 25 सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।।

नोएडा सहित दूसरे शहरों में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) घोटाला करने वाले चार आरोपित को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 29 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले भी पुलिस 25 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है, आज गिरफ्तार लोग पहले थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा जून 2022 माह में गिरफ्तार किए गए गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप,भारी संख्या में सिम कार्ड, भारी मात्रा मे फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया है। इनके खातों में लगभग 3 करोड़ रुपये भी पुलिस द्वारा फ्रीज किये गये हैं।

 

जीरो से करोड़ों की कमाई करते थे आरोपित

DCP नोएडा हरीश चंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बुद्धवार देर रात्रि राहुल निगम, पीयूष कुमार गुप्ता, दिलिप शर्मा और राकेश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि इन लोगों कई लोगों के फर्जी नाम पर पैन कार्ड, आधार कार्ड भी बनाया था,जिसे बरामद कर लिया गया है।

About Post Author