2017 से पहले बदहाल था यूपी
लखनऊ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से प्रदेश के पश्चिमी यूपी स्थित 5 जिलों के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारी सरकार सबका साथ- सबका विकास की नीति पर अक्षण्ण काम कर रही है। उन्होने कहा कि 2017 से पहले यूपी का हाल-बेहाल था। उन्होने कहा कि प्रदेश में आयेदिन दंगे होते थे, माफिया राज था, लेकिन योगी जी की सरकार ने प्रदेश से न सिर्फ गुंडो का सफाया किया बल्कि प्रदेश का जमकर विकास भी किया। उन्होने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के 15 करोड़ लोगों ने मुफ्त राशन दिया। उन्होने छोटे किसानों के लिये भी बोलते हुये कहा कि उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, छोटे किसान की आने वाले समय में देश की तस्वीर बदलेंगे।
डबल इंजन की सरकार आगे भी इतिहास बनायेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अखिलेश यादव के सपने में भगवान श्रीकृष्ण के आने पर तंज कसते हुये कहा कि जो सोते रहते हैं, उन्हें ही सपने आते हैं. उन्होने कहा कि जो जागते हैं, वो संकल्प पूरा करते हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी के पास विकास का स्पष्ट विजन है। उन्होने कहा कि यूपी के पास विजन पूरा करने वाली सरकार है, उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने हमेशा में दंगे होते रहते थे। उन्होने कहा कि यूपी में रोजगार की अनेक संभावनायें आ रही हैं, प्रदेश में निवेश होने से आने वाले समय में लाखो नौकरियों का सृजन होगा, जिसके बाद प्रदेश में बेरोजगारी दूर होगी। उन्होने कहा कि वो न गरीब समझ सकते हैं, और न ही गरीबी, उन्होने कहा कि हमारी सरकार बदलाव के लिये काम कर रही है, लेकिन वो बदले के लिये।