लखनऊ में गैस सिलेंडर पर बीजेपी की सब्सिडी का मजाक उड़ाते हुए समाजवादी पार्टी ने नया पोस्टर किया जारी

KNEWS DESK, लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने नया पोस्टर जारी किए हैं। जिसमें गैस सिलेंडर पर बीजेपी की सब्सिडी का मजाक उड़ाया गया है। ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे नजर आए हैं।

judhenge to jeetenge After Na baatenge na kathenge SP put up another poster  on streets Lucknow जुड़ेंगे तो जीतेंगे...न बटेंगे न कटेंगे के बाद लखनऊ की  सड़क पर सपा ने लगाया एक

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उप-चुनाव से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर रुकने का नाम नहीं ले रही है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एक और नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें गैस सिलेंडर पर बीजेपी की सब्सिडी का मजाक उड़ाया गया है। बता दें कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर है। इसमें लिखा है, ‘ना काटेंगे, ना बताएंगे, एक है और एक रहेंगे’।

वहीं दूसरे पोस्टर में गैस सिलेंडर पर बीजेपी की सब्सिडी योजना का भी मजाक उड़ाया गया है। इसमें लिखा है, ‘बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।’ इससे पहले देवरिया जिले के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर के बाहर होर्डिंग लगाया था, जिसमें लिखा था ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’।

About Post Author