सरकार की धोखेबाजी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी, 18 अप्रैल को ईको गार्डन में तय होगी आंदोलन की रूपरेखा

KNEWS DESK- दिव्यांग महागठबंधन की बैठक शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में संपन्न हुई। बैठक में सरकार के द्वारा दिव्यांग महागठबंधन के साथ की गई बैठक में लिए गए निर्णय पर आपत्ति जताने के साथ ही 18 अप्रैल को ईको गार्डन लखनऊ में बैठक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के साथ धोखा कर रही है। न्याय देने के नाम पर सरकार बराबर अन्याय कर रही है। सरकारी नौकरियों से सरकार दिव्यांगों को वंचित कर रही है। पेंशन बढ़ाने के नाम पर धोखा किया जा रहा है।

जानकारी देते पदाधिकारी

दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप द्वारा पिछले 2 साल से बराबर दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाने की बात की जा रही है, लेकिन आज पेंशन नहीं बढ़ी है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा आज तक पूरा नहीं हुआ, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन सरकार ने नहीं किया।वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 54 लाख दिव्यांगजन एकजुट होकर सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगे।बैठक में रामनिहाल गोण्डा, कृष्ण कुमार सिंह चन्दौली, राजेश मौर्या मऊ, सतीश कुमार शामली, सोनू कुमार एटा, तेज बहादुर प्रसाद देवरिया आदि मौजूद रहे।

 

About Post Author