कानपुर को पूरा ‘‘राममय’’ करने के लिए महापौर ने की उद्योगपतियों और संचालकों के साथ बैठक

रिपोर्ट – अभिनव शुक्ला

कानपुर- पूरे कानपुर को ‘‘राममय’’ करने के लिए आज महापौर प्रमिला पांडेय ने महानगर के समस्त व्यापारी बंधुओं,रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज के संचालकों को चर्चा के लिए बुलाया गया| नगर निगम मुख्यालय के पीछे प्रमिला सभागार में हुई इस बैठक में उद्योगपतियों और संचालकों से महापौर ने आग्रह किया कि सजावट करनी शुरू कर दी जाए और अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी, उसी तरह 22 जनवरी को भी दीपावली मनाई जाए|

कानपुर महानगर कही से फीका और पीछे न रहे

आपको बता दें कि श्रीराम लला मन्दिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे कानपुर को ‘‘राममय’’ करने हेतु आज शहर के समस्त व्यापारी बन्धुओं, मॉल, हास्पिटल, एवं स्कूल, कॉलेज के संचालकों, से महापौर प्रमिला पांडेय ने चाय पर चर्चा की | उन्होंने कहा की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर इंदौर साफ सफाई और झंडों के साथ रंगबिरंगी लाइटों से जगमग हो कर राम रंग से सज चुका है| ऐसे में कानपुर महानगर कहीं से फीका और पीछे न रहे, बल्कि व्यापारियों के सहयोग से हर तरफ साफ सफाई के साथ राम भक्ति का रंग दिखे| जिस तरह से जब रावण को नष्ट करने के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आये थे और अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी, उसी तरह 22 जनवरी को भी दीपावली मनाई जाए |

सामाजिक समरसता के प्रतीक, राष्ट्र पुरूष प्रभु श्रीराम

इस बैठक में महापौर ने कहा कि लगभग 500 वर्षो के लम्बे संघर्ष के उपरान्त जिसके लिये कई पीढ़ियों ने अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया, प्रत्येक राम भक्त के रोम-रोम में बसने वाले सामाजिक समरसता के प्रतीक, राष्ट्र पुरूष प्रभु श्रीराम का भव्य मन्दिर 22 जनवरी को साकार रूप में देखने और साक्षी होने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे, साथ ही पूरी दुनिया के राम भक्त गौरव एवं आनन्द की अद्भुत अनुभूति प्राप्त करेंगे |

महापौर ने व्यापारी बन्धुओं से अपील कि 22 को श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीपावली, 25 दिसम्बर बड़ा दिन एवं 1 जनवरी को जिस तरह अपने प्रतिष्ठानों को सजाते हैं उसी प्रकार अपने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई करें, दीप प्रज्जवलित करें, फूल एवं झालरों, झंडे से सजायें एवं वातावरण को राममय बनायें|

 

About Post Author