नशेबाजों की कार रेस ने छीन ली बुढ़ापे की लाठी, नशेबाजों की रेस ने ले ली युवक की जान

SHIV SHANKAR SAVITA- कानपुर के किदवई नगर में शुक्रवार देर रात हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। किदवई नगर के संजय वन रोड पर बीएमडब्ल्यू कार से रेस लगा रहे इनोवा कार सवार ने मोटरसाइकिल से दूध लेने जा रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि युवक कई फीट ऊपर हवा में उड़ गया था और नीचे गिरने के बाद पास में खड़ी कार से टकरा गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान किदवई नगर निवासी नवीन के रूप में हुई है। युवक के परिवार में बूढ़े माँ-बाप और एक भाई है। युवक ही घर का कमाने वाला एकलौता सदस्य था।

हादसा इतना भीषण कि धमाके की आवाज से बाहर निकल आये लोग

कार की बाइक से टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और टक्कर की आवाज से आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आये। बाहर आये क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना किदवई नगर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके से पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चलाने वाले दोनों युवक नशे की हालत में थे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

किदवई नगर में देर रात हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू कार बहुत तेज रफ्तार में गुजरी। उसका पीछा करते हुए एक सफेद रंग की इनोवा कार भी गुजरी। इनोवा की रफ्तार इतनी तेज थी की आगे चल रहे बाइक सवार के बीच में आ जाने पर कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। टक्कर मारने के बाद इनोवा का बोनट और नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। जिसके आधार पर पुलिस ने हिट और रन का केस दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज किया और कार स्वामी को थाने बुलाया।

कार मालिक अपने ड्राइवर के साथ पहुंचा थाने

पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर पता करने पर पता चला कि गाड़ी गल्लामंडी निवासी गोपाल बाजपेई की है। गोपाल बाजपेई को थाने बुलाने पर गोपाल अपने ड्राइवर के साथ आया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। गोपाल बाजपेई ने बताया कि ड्राइवर अपने परिवार को आइसक्रीम खिलाने का बोलकर कार ले गया था।

इनोवा में लिखा था भारत सरकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा कार में लाल रंग से शीशे पर भारत सरकार लिखा था और सुरक्षा एजेंसी का लोगो लगा था। पुलिस द्वारा भारत सरकार के बारे में पूछने पर गोपाल बाजपेई सटीक जवाब नहीं दे पाया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.