SHAHNAWAZ KHAN- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले आज लेखपालों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करते हुए अपना आंदोलन शुरू किया।यह बहिष्कार मांगे पूरी न हो होने तक अनवरत चलता रहेगा। लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि लेखपालों द्वारा अपनी 28 सूत्री मांगों को लेकर पिछले काफी लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है परंतु सरकार द्वारा लेखपालों की समस्याओं की कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में कई बार सरकार व जिला अधिकारी को अवगत भी कराया गया परंतु किसी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया।

जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी का कहना है कि बीती एक अप्रैल को जिला अधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी 28 सूत्रों का मांग पत्र दिया था। 15 दिन बीतने के बाद भी जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तब आज से सभी लेखपाल ऑनलाइन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। 21 अप्रैल तक अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती तब शहर की चारों तहसील के लेखपाल कार्य बहिष्कार करेंगे। 22 अप्रैल से संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए लेखपाल धरना प्रदर्शन करेंगे और अपना आंदोलन तेज करेंगे। इसमें इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। लेखपाल संघ के नेताओं ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार नहीं चेती तो लेखपाल अपना आंदोलन प्रदेश स्तर पर ले जाएंगे। इस कार्य बहिष्कार में लेखपाल नरेंद्र कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा, विपिन साहू, प्रभांशु द्विवेदी, अभिनव बाजपेई, सुनील शर्मा तथा माधवी द्विवेदी समेत अन्य लेखपाल सम्मिलित थे।