डिजिटल डेस्क- चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में 28 जून को हुई 70 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर किया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर अन्य जनपदों में विभिन्न मुकदमे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 28 जून की रात रामपुरम हाउसिंग सोसाइटी में अंकुर दीक्षित के घर को निशाना बनाया था। अंकुर दीक्षित अपने परिवार के साथ चित्रकूट गए हुए थे, तभी चोरों ने उनके घर से 70 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी में दिखाई दी सफेद कार
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार दिखाई दी, जिसका नंबर ट्रेस करने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। 4 जुलाई को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकेरी और सर्राफा बाजार कोतवाली क्षेत्र से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने बताया कि वे पहले बंद घरों की रेकी करते थे और फिर चोरी करते थे। चोरी किए गए आभूषणों को वे मणिपुर गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखकर लोन लेते थे।
आरोपियों पर दर्ज है पहले से मुकदमें
पुलिस की अब तक कि जांच में पकड़े गए आरोपी हिमांशु गौतम पर 8 मुकदमे, रोहन सचान पर 8 मुकदमे, हरिओम, निमिष व रोहित दुबे पर 2-2 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने के 6 कंगन सा अंगूठी एक रानी हार तीन चैन दो कान के बाल दो झुमकी एक कान का टॉप्स एक बिस्किट व चांदी की दो पायल 261000 नगद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई मारुति कार बरामद की है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और उनसे चोरी किए गए आभूषणों के बारे में पूछताछ करेगी।