उन्नाव। उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम निवासी एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवती का कानपुर निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके थे। लड़के की मां शादी से नाराज थी जिस कारण दो दिन पहले लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह युवती घर से निकली और एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस छानबीन में एक पत्र मिला जिसमें लिखा था मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं विशाल के पास जर रही हूं।
बताते चलें कि अंबिकापुरम मोहल्ले के रहने वाले रमेश द्विवेदी की बेटी मानसी (26) उन्नाव एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। दो साल पहले नीट परीक्षा के दौरान कानपुर गोविंद नगर निवासी विशाल द्विवेदी से मुलाकात हुई। जो बी फार्मा कर रहा था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। मानसी के परिजन शादी को राजी थे लेकिन लड़के की मां ने इंकार कर दिया। शुक्रवार को विशाल ने कानपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसी के गम में सुबह मानसी घर से निकली और बालूघाट चौकी क्षेत्र के गुप्ता मार्केट स्थित एक होटल में कमरा बुक करा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो घंटे बाद मैनेजर करूणा शंकर शुक्ला ने दरवाजा खटखटाया। आहट न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे। जहां मानसी का शव पंखे के फंदे से फांसी पर लटकता पाया गया। कमरे से निकले कागजों के आधार पर पिता को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।