छात्रों के हक पर डाका डाल रहे विद्यालय, भूखे पेट रहकर कर रहे हासिल शिक्षा

गोंडा: करनैलगंज में भूखे पेट रहकर शिक्षा हासिल करने को मजबूर है बच्चे. यह मामला कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय करनैलगंज का है. यहां पर बच्चों को समय से ही खाना नहीं मिलता है. शिकायत मिलने पर SDM ने कराई स्कूल की जांच शुरू की.

बच्चों ने अधिकारी से बताई आपबीती

नायब तहसीलदार ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बड़ी गहनता से की जांच. बच्चों ने अधिकारी से बताई आपबीती. जांच में पाया गया कि सरकारी फाइलों में छात्रों को दिया जा रहा टाइम से खाना ऐसा लिखा ही.

छात्रों के हक पर डाका डाल रहे विद्यालय के जिम्मेदार

नायब तहसीलदार ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की रसोई,स्टॉक रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण मे बच्चों ने विद्यालय  व्यवस्था की खोली पोल दी. जांच में विद्यालय में बड़ी कमी खामियां दिखी , जिसके चलते विद्यालय के खिलाफ जारी हुए नोटिस. बता दें कि कर्नलगंज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन हैं मंजू सिंह

About Post Author