कोरोना वायरस अपडेट ; कोविड केसों में 23% उछाल

भारत मे लगातार बढ़ती कोरोना केसेस की दर चिंता का विषय बनती जा रही है कोविड 19 केसों मे 23.5 % की उछाल दर्ज की गई पिछले 24 घंटों मे 18,313 नए मामले सामने आए है देश मे कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 145,026 बताई जा रही है जबकि इसी अवधि मे 57 मौते कोविड के कारण दर्ज की गई पिछले 24 घंटों मे कोरोना से 20,742 मरीज स्वास्थ होकर घर लौटे आँकड़ों के अनुसार देश मे अबतक 43,938,764 लोग कोरोना से ग्रस्त हो चुके है हालाकी मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत बताई जा रही है आंकड़ों की माने तो दैनिक संक्रमण दर 4.31 % वही साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 % अभितक देश मे कुल 87.36 करोड़ से अधिक कोविड नमूनो की जाच की जा चुकी है वही वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है पिछले 24 घंटों मे 27,37,235 वैक्सीन लगाई गई जिसके साथ ही वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 2,02,79,61.722 पहुच गया है ॥

About Post Author