उत्तर प्रदेश: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान 5 दिनों तक रहेगा नो व्हीकल जोन, श्रद्धालुओं को चलना होगा पैदल

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान खासतौर पर 27 से 31 जनवरी तक नो व्हीकल जोन लागू रहेगा, यानी इन पांच दिनों के दौरान मेला क्षेत्र में कोई भी वाहन नहीं चलेगा।

मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन की आवाजाही पर रोक

बता दें कि यह फैसला मौनी अमावस्या के दिन होने वाले बड़े स्नान पर्व के मद्देनजर लिया गया है, जब लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में इकट्ठा होंगे। मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन की आवाजाही पर रोक रहेगी और शहर के बाहर विशेष रूप से बनाए गए पार्किंग एरिया में गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को शटल सर्विस द्वारा मेला क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा।

महाकुंभ से पहले बड़ी तैयारी में प्रयागराज कमिश्नरेट, बनाए गए 13 नए थाने व  23 पुलिस चौकियां - Enhanced Security Measures for Mahakumbh 13 Temporary  Police Stations and 23 Check Posts ...

24 सैटेलाइट पार्किंग एरिया बनाए गए

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 24 सैटेलाइट पार्किंग एरिया तैयार किए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन पार्किंग एरिया से श्रद्धालु शटल बसों के माध्यम से मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए उन स्थानों तक पैदल मार्ग भी बनाए गए हैं, जहां से वे आसानी से स्नान करने के लिए पहुंच सकेंगे।

जहां तक देखो टेंट ही टेंट और पुल... फोटोज में देखें कुंभ से पहले कैसा है  संगम का नजारा - Trending AajTak

अधिक पैदल चलना होगा

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए पहले से ज्यादा पैदल चलना होगा। सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, लेकिन इस बार उन्हें 3 से 4 किलोमीटर तक पैदल चलने की आवश्यकता होगी। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और हर संभव मदद की व्यवस्था की जाएगी।

शटल सर्विस और ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसों की सेवा सिविल लाइंस बस अड्डे से शुरू की जाएगी। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, किसी आपात स्थिति के दौरान एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया गया है, जिससे इमरजेंसी में एंबुलेंस को बिना किसी रुकावट के जल्दी से अस्पताल पहुंचाया जा सके।

विशेष स्नान पर्वों के दौरान लागू रहेगा नो व्हीकल जोन

महाकुंभ के दौरान पांच प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज में नो व्हीकल जोन की व्यवस्था लागू रहेगी, जिसमें मौनी अमावस्या के साथ-साथ अन्य चार प्रमुख स्नान पर्व शामिल हैं। इन विशेष दिनों पर शहर में मेला क्षेत्र के आसपास यातायात पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और संतुलित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.