चंदौसी, चंदौसी कोल्ड स्टोरेज हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों से पूर्व मंत्री एवं आरएलडी राष्ट्रीय महासचिव अकील उर रहमान खान ने मुलाकात की और परिजनों का सांत्वना देकर उनका दुख बांटा इतना ही नहीं उन्होंने घायल लोगों से भी मुलाकात की और ढाढ़स बांधा
बता दें कि जनपद संभल के चंदौसी कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 14 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और वही 10 लोग से घायल हो गए जिनको मुरादाबाद टीएमयू भेजा गया | जिसमें 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है अब तक 25 लोगों को लगभग बाहर निकाल लिया गया जिसमें लगभग 30 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन आला अधिकारियों की देखरेख में चलाया गया| मुरादाबाद कमिश्नर डीआईजी डीएम एवं एसपी की देखरेख में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएस की टीम ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों की जान को बचाया|
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पीएम मोदी ने भी दुख जताया। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख की घोषणा की है। पश्चात मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बांधने के लिए आरएलडी राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री अकील उर रहमान खान भी अपने काफिले के साथ मृतकों के घर पहुंचे।
जिसमें आरएलडी राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अकील उर रहमान खान ने परिजनों से मिलकर उनके दुख को बांटा और हर संभव सहायता के लिए भरोसा दिलाया इतना ही नहीं घायल लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की और उचित इलाज के लिए उन्होंने अफसरों से मांग की। पूर्व मंत्री अकील उर रहमान खान ने कहा कि “कोल्ड स्टोरेज हादसा बहुत ही दुखद घटना है, इससे पूरा भारत दहला हुआ है, हमारी तरफ से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता के लिए भरोसा दिलाया गया है जहां तक हमसे हो पाएगा हम ज्यादा से ज्यादा मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए खड़े रहेंगे हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी सहायता के लिए बात करेंगे।”