पूर्व मंत्री अकील उर रहमान खान,”मृतकों के परिजनों को 10 से 15 लाख का मुआवजा दे सरकार”

संभल,आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री अकील उर रहमान खान ने कहा कि “कोल्ड स्टोरेज हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों एवं घायलों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है| सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को लगभग 10 से 15 लाख का मुआवजा देना चाहिए और घायलों को पांच-पांच लाख की सहायता पहुंचाना बहुत जरूरी है|”

कोल्ड स्टोरेज हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव अकील उर रहमान खान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “यूपी सरकार मृतकों को लेकर गंभीर नहीं है।”  2-2 लाख से मृतकों के परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाएगा, सरकार को ज्यादा से ज्यादा मृतकों एवं घायलों की मुआवजा बढ़ाना चाहिए और सरकार मृतकों के परिजनों को 10 से 15 लाख की सहायता प्रदान करें और घायलों को 5-5 लाख की सहायता देना बहुत जरूरी है, और मृतकों के परिवार में 1 सदस्य को नौकरी देना बहुत जरूरी है इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। इतना ही नहीं अकील उर रहमान खान ने सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर भी निशाना साधा कहा कि “योगी सरकार में भ्रष्टाचार भी चरम पर है क्योंकि योगी के ही अधिकारी कोल्ड स्टोर मालिकों से मिलकर अवैध रूप से मोटी रकम ऐठते हैं और ऐसे हादसे सामने आ जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “गठित टीम द्वारा गहराई से इसकी जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.