भारत की जीत के जश्न के दौरान भड़की हिंसा, अब काबू में आये हालात

KNEWS DESK- चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत के जीतने के बाद आतिशबाजी करने और जश्न मनाने सड़कों पर निकले युवाओं के मध्य हिंसा भड़क गयी। हालांकि पुलिस की तत्परता और त्वरित एक्शन के चलते हालात काबू में आ गए।

मध्यप्रदेश के महू में भारत के जीतने पर जीत का जश्न मनाने युवाओं की टोली ने रैली निकाली थी। युवक भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ आतिशबाजी कर रहे थे। रैली जब पत्ती बाजार के पास मस्जिद के नजदीक पहुंची, तो वहां 500-700 लोगों की भीड़ जमा हो गई। रैली के साथ विवाद के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला लेकिन पुलिस के जाने के 10-15 मिनट बाद भीड़ ने फिर से हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया, जो राधे कौशल के घर तक पहुंच गया। उनके बेडरूम में बड़े-बड़े पत्थर गिरे, जिससे उनकी बुजुर्ग मां के घुटने में चोट लगी।

राधे कौशल ने बताया, “पथराव डेढ़ से दो घंटे तक लगातार चला। घर में घुसने की कोशिश की गई, कपड़े जलाकर फेंके गए, नीचे की मेडिकल शॉप और गाड़ियों को जला दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भीड़ आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगा रही थी। धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं, जिससे परिवार में खौफ फैल गया।

हिंसा फैलाने वाल 13 आरोपी किए गए गिरफ्तार

महू कस्बे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव के बाद हुई झड़पों के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार देर रात हुई इस घटना में चार लोग घायल हो गए। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पुलिस ने महू कस्बे में आगजनी और हिंसा में शामिल होने के आरोप में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.