रिपोर्ट-अभय कटियार
कन्नौज। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप कन्नौज कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी गई है। जिससे कन्नौज कलेक्ट्रेट अब पेपरलेस पर काम कर रहा है, यहां कर्मियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कन्नौज कलेक्ट्रेट में कुछ काम पेपरलेस हो गया है। जिसको लेकर कन्नौज डीएम को प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों की ओर से बधाई भी दी गई है।
आपको बताते चलें कि शासन ने सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने और इन्हें पेपरलेस करने के लिये ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने की योजना बनाई है। इसे लेकर सरकारी विभागों को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। शासन की मंशानुरूप कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होने सबसे पहले कलेक्ट्रेट को ई-ऑफिस बनाने पर काम शुरू किया है। कलेक्ट्रेट पेपरलेस बनाया जा सकता है, कलेक्ट्रेट में कार्यरत 32 कर्मियों को ई-ऑफिस प्रणाली के जरिये काम करने की विशेष ट्रेनिंग दिलाई गयी है, हालांकि अभी कलेक्ट्रेट में पेपरलेस काम शुरू ही हुआ है तो अन्य विभागों को भी इससे जोड़ने का काम किया जाएगा।
डीएम का कहना है कि 14 अगस्त से हम पेपरलेस पर काम शुरू कर चुके हैं। उन्होने कहा कि ई-ऑफिसिंग से कई तरह के काम आसानी से हो जाएंगे, इसके अलावा काम करने व फाइलों का डिजिटाइजेशन करने सहित सरकारी कामों में पारदर्शिता आएगी। उन्होने कहा की कलेक्ट्रेट के पूरी तरह ई ऑफिस बनने के बाद अन्य विभागों को भी इससे जोड़ा जाएगा, डीएम का कहना था की इसका लाभ आगे चलकर पीछे मामलों को खोजने में होगा जिससे की आसानी होगी।