बिपरजॉय महातूफान को लेकर गुजरात सरकार ने बरतीं सावधानी, जानें सावधानी के 5 पॉइंट्स

गुजरात : इस समय सबसे बड़ा चर्चा का मामला बिपरजॉय तूफान बना हुआ है| इस समय चाहे देश के गृहमंत्री हो या देश के रक्षामंत्री आपदा से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नज़र इसी बिपरजॉय तूफान पर ही टिकी हुई है| गुजरात के द्वारका में बिपरजॉय का डर साफ देखा जा सकता है| चक्रवात की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है| इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात बिपरजॉय पर समीक्षा बैठक की|

1 : रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तट के निकट वासियों को 74,000 से ज्यादा लोगों को स्थानांतरित कर दिया है और बचाव और राहत उपायों को मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कच्छ में लगभग 34,300 लोगों को, जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है|

2 : गुजरात सरकार के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर तटीय जिलों पर NDRF की 15 टीमें, SDRF की 12, स्टेट रोड और बिल्डिंग डिपार्टमेंट की 115 टीमें तो वहीं स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की 397 टीमें मौजूद की गई हैं| इसके साथ ही एनडीआरएफ की कुल 33 टीमें लैंडफॉल को लेकर बचाव का निरंतर प्रयास कर रही हैं|

3 : इसके अतिरिक्त इमरजेंसी सेवाओं के लिए भुज वायु सेना स्टेशन की गरुड़ टीम पूरी तरह से सावधान है| चक्रवात के चलते और बाद में बचाव और राहत करने में मदद के लिए सेना के सभी जवान सावधान हैं|

4 : वेस्टर्न रेलवे के मुतबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान 76 ट्रेनें रिजेक्ट कर दी गई हैं| इसके साथ ही अधिकारियों ने ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स को लेकर भी तैयारियों  को चेक किया है|

5 :बिपरजॉय से निपटने के लिए राजकोट एयरपोर्ट पर पूरी सावधानी बरती गई है| राजकोट एयरपोर्ट डाइरेक्टर के अनुसार एयरपोर्ट ने तीन दिन यानी 14,15 और 16 जून के लिए नोटिम इश्यू किया है जिसके जरिए दोपहर 1:30 से शाम 4 बजे तक सभी फ़्लाइट्स की मूवमेंट बाधित है|

About Post Author