होली में मिलेगा फ्री सिलेंडर या ये भी है एक जुमला- पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी

KNEWS DESK- दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर भाजपा को लगातार घेर रही है। पिछले दिनों महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र के माध्यम से महिला सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 2500 रूपए की याद दिलाई थी, वहीं आज फिर उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए घोषणा की याद दिलाते हुए भाजपा को घेरने का प्रयास किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने होली व दीवाली पर महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की थी। होली की शुरूआत हो चुकी है, ऐसे में महिलाओं को मिलने वाला फ्री सिलेंडर कहाँ है? क्या ये भी एक जुमला ही है?

उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आई महिला कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर दिखाते हुए सवाल किया “2500 रुपए तो जुमला निकला, क्या फ्री सिलेंडर मिलेगा?”

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने वार्ता के दौरान कहा कि अब महिलाएं बीजेपी से पूछ रही हैं कि होली में सिर्फ तीन दिन बचे हैं, तो क्या उन्हें मुफ्त सिलेंडर मिलेगा? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से महिलाओं को यह साफ जवाब चाहिए कि 14 मार्च को होली के दिन मुफ्त सिलेंडर मिलेगा या यह वादा भी झूठा निकलेगा।

आतिशी ने आगे कहा कि आज दिल्ली समेत पूरे देश के लोग बीजेपी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं। देश के लोग जानना चाहते हैं कि क्या मोदी जी की गारंटी, वास्तव में गारंटी है या बीजेपी की गारंटी झूठ और धोखा है? महिलाओं को खाते में 2500 रुपए देने की पीएम नरेंद्र मोदी की पहली गारंटी झूठी और धोखा साबित हो चुकी है। अब देश भर के लोग दिल्ली की बीजेपी सरकार की ओर देख रहे हैं कि क्या होली-दीवाली पर दिल्ली की हर महिला को फ्री सिलेंडर देने का पीएम का वादा भी क्या एक जुमला और धोखा साबित होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.