दंतेवाड़ा में हुए नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करने पहुँचे सीएम भूपेश बघेल

KNEWS DESK, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कल हुए नक्सलियों के हमले में शहीद 11 जवानों के अंतिम दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द करके इन जवानों को नमन करने पहुंचे|

बता दें नक्सलियों ने बस्तर में अब तक की सबसे बड़ी घटना को अंजाम दिया | जहां जवानों से भरा पिकअप वैन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया| इस घटना में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए | जबकि वाहन चालक की भी मौत हो गई | सूत्रों के अनुसार इस घटना को अंजाम तब दिया गया जब जवानों की एक टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी|

dantewada naxali attack Chhattisgarh cm bhupesh baghel said sacrifices of  jawans will not go in vain people chant Bharat Mata ki Jai - इसका बदला  लेंगे, नक्सली हमले के बाद CM भूपेश

नक्सलियों ने अरनपुर के मार्ग में पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था| जवानों का पिकअप वाहन जब वहाँ से गुजरी तब नक्सलियो ने  आईईडी ब्लास्ट किया |ये विस्फोट इतना ख़तरनाक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए| बताया जा रहा है कि “नक्सलियों ने करीब 40 से 50 किलो बारूद का इस्तेमाल किया था|” यही नहीं इस  ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की थी|”

About Post Author