छत्तीसगढ़: 70 लाख राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन, 30 जून तक कर सकते हैं Apply

KNEWS DESK- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा रहा है| प्रदेश के समस्त श्रेणी के राशनकार्ड अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी एवं राशनकार्डों के नवीनीकरण 30 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा गया है| राशनकार्ड नवीनीकरण करने के लिये ई-केवायसी होना चाहिए| वर्तमान में प्रदेश में लगभग 77 लाख राशनकार्ड हितग्राही हैं| अब तक कुल 70 लाख राशन कार्डधारकों का नवीनीकरण किया जा चुका है|

नवीनीकरण के लिए पहले पायदान पर बीजापुर जिला है| कुल हितग्राही 71,368 हितग्राहियों में से 71,145 हितग्राहियों ने, द्वितीय स्थान पर नारायणपुर जिला 36,167 हितग्राहियों में से 35,831 हितग्राहियों ने, इसी प्रकार तृतीय स्थान पर सुकमा जिला 78752 हितग्राहियों में से लगभग 78 हजार हितग्राहियों ने अपना राशन कार्ड नवीनीकरण करवा लिया है|

Explained: भारत का गेहूं भंडारण 16 साल के निचले स्तर पर कायम, जानें चावल की  क्या स्थिति है? - India's Wheat Stocks With Fci Continue To Be At 16-year  Low, Down By

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है| इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है| हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड करके नवीनीकरण का कार्य किया जा सकता है| हितग्राही कैफे में जाकर भी ऑनलाईन नवीनीकरण और ई-केवायसी करवा सकते हैं|

ई- केवायसी के लिए प्रत्येक हितग्राही का बायोमेट्रिक अद्यतन होना चाहिए, जिन सदस्यों का बाल आधार बना है, उन्हें पहले आधार सेवा केंद्र से अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराना होगा| फिर कैफे में ई-पॉस मशीन से ई-केवायसी करा सकते हैं| राशनकार्ड में ई-केवायसी और नवीनीकरण की सुविधा निःशुल्क है|

About Post Author