KNEWS DESK, बिहार के बक्सर में पुलिस के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। पुलिस ने बक्सर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके पर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल और अवैध हथियार बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया है।
बिहार के बक्सर में शनिवार को अवैध मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी की गई। अवैध हथियार बनाने का काम एक घर में किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांव के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में पिस्तौल बनाने का सामान बरामद किया है।
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के एक घर में एक मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। उन्होंने कहा कि मामले में मकान मालिक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक शख्स सीतामढ़ी और बाकी पांच मुंगेर के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे यहां कुछ दिनों से काम कर रहे थे। बता दें कि मिनी गन फैक्ट्री चंदा गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर पर चल रही थी। वहीं मौके पर 36 पीस पिस्टल टाइगर प्लेट, 35 पीस कॉर्क रॉड, 33 पीस बैरल, 20 बट पीस, तीन ड्रिल मशीन, एक लेंथ मशीन, एक ग्राइंडर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।