केन्यूज डेस्क:CBI ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में अब लालू यादव को समन भेजा है,इस मामले में CBI ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की है,आपको बता दें कि रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन ली थी, इसी मामले में कथित संलिप्तता को देखते हुए CBI लालू यादव से पूछताछ करेगी,
लालू यादव को CBI ने नौकरी दिलाने के बहाने जमीन लेने के मामले में तलब किया है, इससे पहले ही सोमवार को CBI की टीम ने राबड़ी के आवास पर पहुंचकर पुछताछ की थी,राबड़ी देवी से CBI ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की,
जानकारी अनुसार जब CBI ने राबड़ी देवी से नौकरी के बदले जमीन के मामले में पूछताछ की ,पूछताछ के दौरान जब उनसे यह सवाल पूछने पर भडक उठी, उन्होनें कहा कि हमारे यहां CBI तो आता रहता है,
पहले ही कोर्ट ने भेज रखा था लालू समेत 14 लोगों को समन जिसमें 15 मार्च तक लालू,राबड़ी देवी,मीसा भारती को पेश होने को कहा है,अभी हाल में ही लालू अपना ऑपरेशन कराकर लौटे है,
क्या है जमीन के बदलें नौकरी का मामला?
आपको बता दें कि जब लालू रेल मंत्री 2004 से 2009 तक थे, तो उन्होनें कुछ लोगों से नौकरी लगवाने के बदले में उनकी जमीन ली थी,यह भर्ती ग्रुप D के विभाग से जुड़ी है,जो पहले ऐसे ही रखा फिर जब जमीन उनके नाम हो गई तो उनको परमानेंट कर दिया,
कम दामों जमीन खरीदीं
इस घोटाले को लेकर CBI का कहना है कि पटना में लालू यादव व उनके परिवाल के लोगों ने जो जमीन कथित दौर पर कब्जा कर रखी है,इन जमीनों को उन्होनें कम दामों पर खरीदा गया,
जब मामले की जांच CBI ने शुरु की,तब पता चला कि बिहार में पटना के निवासी होते हुए भी कुछ लोगों ने मुंबई,कोलकाता,जयपुर और जबलपुर में स्थित रेलवे में ग्रुप डी में ज्वाइनिंग कराई गई.