उत्तर प्रदेश: संभल के चंदौसी में मिली 150 साल पुरानी बावड़ी, सुरंग और चार कमरे, डीएम बोले – ‘जरूरते पड़ने पर करेंगे ASI से सर्वे का अनुरोध’

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी शहर के मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी बावड़ी की खोज हुई है। यह बावड़ी लगभग 150 साल पुरानी बताई जा रही है। शनिवार को मिली इस बावड़ी की खोदाई रविवार को जारी रखी गई, जिसमें चार कमरे और एक सुरंग जैसे रास्ते का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि बावड़ी की खुदाई का काम अब भी जारी रहेगा और इसके बारे में और जानकारी जल्द सामने आ सकती है।

खुदाई में मिली तीन मंजिला बावड़ी

आपको बता दें कि बावड़ी की खुदाई के दौरान अधिकारियों को यह जानकारी मिली कि यह बावड़ी तीन मंजिलों में बनी हुई है। इसमें से दो मंजिल संगमरमर से और एक मंजिल ईंटों से बनी है। बावड़ी में चार कमरे और एक सुरंग जैसी संरचना भी मिली है। यह बावड़ी बिलारी के राजा के नाना के समय की बताई जा रही है और लगभग 150 साल पुरानी होने का अनुमान है। बावड़ी के भीतर एक कूप भी मौजूद है, जिससे यह साफ होता है कि यह बावड़ी पानी के संरक्षण के लिए बनाई गई थी।

Sambhal News: चंदौसी में मिली 400 वर्ग मीटर में फैली बावड़ी, 150 साल पुराना  है स्ट्रक्चर... खुदाई कर रहा प्रशासन | Republic Bharat

प्रशासन ने लिया स्थिति का जायजा

जैसे ही बावड़ी के बारे में जानकारी मिली, जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे। डीएम ने बावड़ी की खुदाई और इसके आसपास के क्षेत्र का नक्शा देखा और अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभिलेखों में बावड़ी का क्षेत्रफल 400 वर्ग मीटर के रूप में दर्ज है और यह तालाब के रूप में सूचीबद्ध है।

Page 2 - Sambhal News, Sambhal Samachar, संभल समाचार – Hindustan

डीएम का बयान

डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा, “यह बावड़ी तीन मंजिला है, जिसमें दो मंजिल संगमरमर से बनी हैं और एक मंजिल ईंटों से बनी है। बावड़ी में चार कमरे हैं और एक सुरंग जैसी संरचना भी मिल रही है। अगर आवश्यकता पड़ी तो हम पुरातत्व निदेशालय से इसका सर्वे करवाने का आग्रह करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि बावड़ी और मंदिर के साथ जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा, ताकि लोग पूजा अर्चना कर सकें। इसके लिए अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

Tunnel Was Found In A 150-year-old Stepwell Found In Chandausi Of Sambhal  Four Rooms Were Also Found - Amar Ujala Hindi News Live - Up:संभल में बांके  बिहारी मंदिर के बाद अब

बावड़ी की खोज के बारे में जानकारी

कुछ दिन पहले मोहल्ला लक्ष्मणगंज में खंडहरनुमा बांके बिहारी मंदिर मिला था, जिसके बाद सनातन सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख कौशल किशोर वंदेमातरम ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को पत्र लिखकर बताया था कि इस क्षेत्र में बावड़ी होने का दावा किया गया था। इसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और तहसीलदार तथा पालिका की टीम को मौके पर भेजकर बावड़ी की तलाश शुरू करने के आदेश दिए थे।

आगे की योजनाएं

संभल के प्रशासन ने बावड़ी के साथ-साथ मंदिर का भी जीर्णोद्धार करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, बावड़ी और मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि यह स्थल धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का बन सके।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.