सीएम भगवंत मान ने की पंजाब की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से पैकेज की मांग

भगवंत मान ने पंजाब की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी से की 1 लाख करोड़ की मांग 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दिल्ली मे पीएम नरेंद्र मोदी से पंजाब की आर्थिक स्थिति को सुधार करने के लिए मुलाकात की। पंजाब के सीएम ने केंद्र सरकार से 1 लाख करोड़ का पैकेज देने की मांग की है साथ ही उनका कहना है कि पंजाब की सुरक्षा के ऊपर भी उनको सरकार का सहयोग चाहिए। भगवंत मान का कहना है की ‘पंजाब की आर्थिक स्थिति काफी खराब है उसमे सुधार करना होगा जिसमें काम से काम प्रति वर्ष का 50,000 करोड़ रुपए के पैकेज की जरूरत होगी जो 2 साल के लिए हर साल देना होगा।  कर्ज और  सब्सिडी के बोज चलते पंजाब सरकार का संकट आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब मे आप की सरकार आने के बाद उन्होंने हर घर  300 यूनिट मुफ़त बिजली हर महीने देने का ऐलान किया था और इसके साथ साथ कई और भी योजनाओ की घोषणा की थी। भगवंत मान ने उस समय यह मांग की है जब राज्य सरकार खुद 9,000 करोड़  का  सब्सिडी बिल नहीं चुका पा रही। सरकारी विभागों पर भी 2,600 करोड़ का एरियर बाकी है। रिजर्व बैंक ने यह भी बताया है की पंजाब उन 5 राज्यों में शामिल है झ आर्थिक संकट ज्यादा गहरा है यदि इसी तरह ही मुफ़त की स्कीम चालू रही तो यह संकट और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। सीएम की शपथ लेने के बाद उन्होंने पैकेज की मांग की थी उनका कहना था की इससे पंजाब की अर्थव्यवस्था काफी सुधर जाएगी। 
नीति आयोग की बैठक मे एक बार फिर उन्होंने इस मुद्दे को फिर उठाया है। उनका कहना है की राज्य में फूड प्रोसेसिंग और कैनाल सिस्टम को भी मजबूत करना होगा जिसके लिए अलग से पैकेज होना चाहिए। पंजाब पर कम से कम 3 लाख करोड़ का कर्ज है। राज्य के घरेलू उत्पाद कर मुकाबले 42.5 पर्सेन्ट से बढ़ के 46.8 पर्सेन्ट हो गया है। आरबीआई की रिपोर्ट ने इस पर गहरी चिंता बताई है। आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी उस चुनाव के समय उन्होंने हर एक वादा पूरा करने की बात की थी। अब पंजाब की हालत काफी खराब होती नजर आ रही है जिस करके वह जल्द ही पैकेज की मांग कर रहे है जिससे की पंजाब की स्थिति को ठीक किया जा सके । 
                     

About Post Author