महात्मा गाँधी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले, कालीचरण महाराज गिरफ्तार

खजुराहो से हुई गिरफ्तारी

खजुराहो- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महात्मा गाँधी पर अभद्र टिप्पड़ी कर, नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करने वाले कालीचरण महाराज को गिऱफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के खजुराहो से की गयी। उन पर महात्मा गांधी पर टिप्पड़ी के बाद मामला दर्ज कराया गया था।

वीडियो जारी कर कहा, नहीं मांगूगा माफी

सूत्र बताते हैं कि कालीचरण महाराज ने अपने बचाव मे वीडियो जारी करते हुये कहा है कि वो अपने बयान के लिये माफी नहीं मांगेगे। उन्होने ये भी कहा है कि वो गलत नहीं है और इसके लिये अगर उन्हें फाँसी भी दी जाये तो वो माफी नहीं मांगेगें। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी, और आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।