परमवीर चक्र से सम्मानित योद्धा का गाँव पहुँचने पर सम्मान

कारगिल के हीरो हैं योगेन्द्र

बुलंदशहर- देश के लिये कारगिल की जंग में गोलियाँ खाकर पूरी शूरवीरता के साथ लड़ने वाले महान योद्धा का उसके गाँव पहुँचने पर भव्य तरीके से सम्मान किया गया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के रहने वाले परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव के जनपद आगमन पर उनका जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।

कारगिल की जंग में खायी 19 गोलियाँ

आपको बताते चलें कि परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव को फौलाद भी कहा जाये तो भी कम ही होगा क्योकिं ये वो योद्धा है जिसने कारगिल युद्द् के दौरान अपने शरीर पर 19 गोलियाँ खाई थीं लेकिन माँ भारती के इस लाल का दुश्मन बाल बांका न कर सका और आखिरकार उन्होने कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहरा दिया। उनकी सेवा निवृत्ति के बाद गाँव लौटने पर उनका  सम्मान किया गया।