पत्नी से विवाद के बाद, पति ने लगाई फाँसी

बदाँयू- जनपद में हुये एक मामले में पति ने पत्नी से लड़ाई के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के थाना आलापुर के म्याँऊ कस्बे का है, जहाँ रहने वाले युवक ने फाँसी लगा जीवन का अंत कर लिया।  सूत्र बताते हैं कि दोनों की शादी के अभी मात्र 18 महीने हुये थे लेकिन शादी के बाद से ही पति व पत्नी दोनों में मतभेद रहते थे, जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। उधऱ इस पूरे मामले में युवक के चाचा ने पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है।