राजस्थान : कांग्रेस के युवा नेता लोकेश शर्मा की सीएम गहलोत से टिकट की मांग , सर्मथकों ने की खूब नारेबाजी

KNEWSDESK –  राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियां अपने उम्मीदवारों को टिकट बांट रही हैं। जैसा कि हर बार होता है। इस बार भी  कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर नाराजगी भी दिख रही हैं। इसी क्रम में भीलवाड़ा शहर से कांग्रेस के युवा नेता लोकेश शर्मा विधानसभा सीट के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपने सर्मथकों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया । जाहिर है कि दवाब बनाने का प्रयास था।  वहां पर उनके सर्मथकों ने मुख्यमंत्री आवास पर खूब नारे बाजी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आशवासन देते हुए कहा कि पार्टी कांग्रेस के प्रति लोकेश शर्मा के समर्पण को ध्यान में रखेगी।

सीएम गहलोत ने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी युवा चेहरे का समर्थन करना चाहिए । जानकारी के लिए बता दें कि  राजस्थान चुनाव को लेकर गौरव गोगोई की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इसके बाद सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें बाकी बची सीटों पर फैसला हो सकता है। दरअसल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें 95 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं।  इसका मतलब कि 105 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है।

भीलवाड़ा से कांग्रेस 20 साल से चुनाव नहीं जीत पा रही

लोकेश शर्मा ने कहा कि  भीलवाड़ा से कांग्रेस 20 साल से चुनाव नहीं जीत पा रही है इसलिए यहां से टिकट मिल जाये । इससे भीलवाड़ा की दशा बिगड़ चुकी है और विकास की गति पूरी तरह रुक गई है। बीजेपी के तीन बार के मौजूता विधायक के क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा करने से क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है।  इसमें 95 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं।  इसका मतलब कि 95 उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है।

 

About Post Author