कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बीते 12 दिन में यह तीसरा सुसाइड केस

रिपोर्ट – सुनील शर्मा 

राजस्थान – कोटा में लगातार छात्रों की मौत का आंकड़ा बढता जा रहा है उसी कड़ी में आज एक और छात्र ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया | पिछले 12 दिन में तीसरा सुसाइड केस सामने आया है यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले 27 साल नूर मोहम्मद ने  अपने पीजी में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर कोटा अब सुसाइड सिटी के नाम से बदनाम होती जा रही है| कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।

 

 

पीजी संचालक ने दी पुलिस को सूचना

खबर कोटा से है जहां एक और छात्र ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है| 1 फरवरी की शाम को मैस वाला टिफिन लेकर आया तो पहले से 31 जनवरी वाला टिफिन उसे बाहर ही रखा हुआ मिला। उसने पीजी संचालक को इसकी जानकारी दी, इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो नूर पंखे से फांसी पर लटका हुआ था। जिसके बाद पीजी संचालक ने पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा गया, संभावना जताई जा रही है कि नूर ने 31 जनवरी को ही फांसी लगा ली थी।

गोंडा जिले का रहने वाला था छात्र 
विज्ञान नगर थाना SHO कौशल्या ने बताया की नूर मोहम्मद ने पीजी में रह रहा था। गुरुवार रात को उसके सुसाइड की सूचना मिली। रात 8 बजे के करीब बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। जानकारी के मुताबिक नूर मोहम्मद यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला था| नूर ने वर्तमान में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नही ले रखा था काफी समय से कोटा में ही रह कर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था| पैरंट्स ने बातचीत में बताया की नूर का बीटेक में सिलेक्शन हो रखा है और चेन्नई में कॉलेज मिला हुआ था | कोटा में रहकर वो ऑन लाइन क्लास ले रहा थाऔर यही बात उसने अपने दोस्तों को भी बता रखी थी।

ऑन लाइन पढ़ाई की बात आयी सामने 

डीएसपी धर्मवीर ने बताया कि नूर ने साल 2016 से 19 तक कोटा के एक कोंचिंग से जेईई की पढ़ाई की थी। साल 2019 के बाद उसका कोटा में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं था। ऑन लाइन पढ़ाई करने की बात सामने आयी है। परिजनों के आने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी। परिजनों को रात में ही सूचना दे दी गई है।

12 दिन में यह कोटा का तीसरा सुसाइड केस

अब विज्ञाननगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है| कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| बीते 12 दिन में यह कोटा का तीसरा सुसाइड केस है| 27 साल के स्टूडेंट का शव फंदे से लटका मिला| फिलहाल सुसाइड के कारण का पता नहीं चला है| विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है|

About Post Author