Knews Desk, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने सोमवार को राज्य भर के सभी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया। यह CASO का दूसरा दिन था। यह अभियान पुलिस महानिदेशक (DGP) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया, जिसके तहत पुलिस टीमों ने खोजी कुत्तों की सहायता से रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली।
विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला व्यक्तिगत रूप से इस राज्य स्तरीय अभियान की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी रेंज अधिकारियों, सीपी/एसएसपी को व्यक्तिगत रूप से सीएएसओ की निगरानी करने और इस अभियान को अंजाम देने के लिए राजपत्रित रैंक के अधिकारी की देखरेख में प्रत्येक रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड पर कम से कम 2 पुलिस टीमें तैनात करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि हमने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया था कि इस अभियान के दौरान तलाशी लेते समय वे प्रत्येक व्यक्ति के साथ मित्रवत और विनम्र तरीके से पेश आएं।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में 350 से अधिक पुलिस टीमें, जिनमें 2500 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल हैं, तैनात की गई हैं, जो राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश करेंगी तथा यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने बताया कि राज्य में 106 रेलवे स्टेशनों और 178 बस स्टैंडों पर चलाए गए अभियान के दौरान 2841 लोगों की जांच की गई। इस बीच, पुलिस टीमों ने अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों की पार्किंग में खड़े दोपहिया और 4 पहिया वाहनों की भी जांच की।